Mauni Amavasya 2020 kab hai: Amavasya is starting from 1: 40 minutes on 23 January night, which will remain at 2: 6 minutes on 24 January. Due to which, on the whole day on January 24, Amavasya is being celebrated. On this holy date, bathing silently or behaving like sages is of special importance.
हिंदू धर्म में माघ का महीना बहुत ही पवित्र बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार माघ के महीने में हर दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना बेहद फलदायक माना गया है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति किसी कारण पूरे माह स्नान नहीं कर पाता तो कुछ विशेष तिथियों पर स्नान करना अनिवार्य होता है। जैसे कि माघ पूर्णिमा व अभी जो आने वाली तिथि अमावस्या तिथि, इन खास तिथियों पर स्नान किया जा सकता है।
#Mauniamavasya #24january #Datentime